कोरोना: राहत भरी खबर, आज कोई नहीं मिला पॉजिटिव, अब तक 289 सेम्पल में 283 निगेटिव
रायपुर– स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है, आज छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 289 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 283 लोग निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 6 लोग पॉजिटिव है, उनका उपचार जारी है।
देखिये जिलावार लिस्ट

वहीं, दूसरी ओर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस के पॉजीटिव रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स के विशेषज्ञों की टीम उनकी चिकित्सा अवस्था पर निरंतर निगाह रखे हुए हैं। एम्स ने माइक्रोबायलॉजी विभाग की वीआरडीएल लैब की क्षमता को दोगुना कर लिया है। अब यहां अधिकतम 300 सैंपल प्रतिदिन टेस्ट किए जा सकते हैं।