कोरोना वायरस: शहर की सड़कों पर विधायक, मुहिम में सहयोग करने की अपील

बिलासपुर– कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण का प्रभाव रोकने के लिए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय और तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह ने लोगों को जागरूक किया।

दरअसल छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला प्रकाश में आया है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए विधायक शैलेश पांडेय और तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को समझाइश दी, वही कोरोना को लेकर चलाये जा रहे मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “कोरोना वायरस: शहर की सड़कों पर विधायक, मुहिम में सहयोग करने की अपील

  1. Hiya, I’m really glad I have found this info. Today bloggers publish just about gossips and net and this is actually annoying. A good website with interesting content, this is what I need. Thank you for keeping this site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *