कोरोना संदिग्ध युवक का रिपोर्ट आया निगेटिव, सीपत क्षेत्र के लोगो ने ली राहत की सांस

बिलासपुर– सीपत क्षेत्र के सोंठी में कोरोना वायरस के एक संदेही मिलने की सूचना के बाद क्षेत्रों में दो दिनों तक हड़कम्प मचा रहा। लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट निगेटिव मिलने की पुष्टि की, तब सोठी सीपत सहित आसपास के गाँव के लोगों ने राहत की सांस ली।
दरसअल बीते दिनों ग्राम सोंठी के एक युवक को सांस लेने में दिक्कतें होने के कारण उसे तत्काल सिम्स हॉस्पिटल ले गये, जिसका सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया था, जो आज सोमवार को कोरोना संदिग्ध युवक का रिपोर्ट निगेटिव निकला, जिसके बाद युवक को घर भेज दिया गया, और 28 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिए है, और साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव को ही क्वारंटीन में रखा है।