कोरोना: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- “खतरा अभी टला नहीं, जंग अभी बाकी है”

कोरोना: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- “खतरा अभी टला नहीं, जंग अभी बाकी है”

रायपुर– लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को लॉकडाउन की अवधि 14 दिन और बढ़ाने का सुझाव दिया है। वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है, कि खतरा अभी नही टला है, जंग अभी बाकी है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को लॉक डाउन की अवधि 14 दिन और बढ़ाने का सुझाव दिया है। इस सुझाव के पीछे स्वास्थ्य विभाग की मंशा है, कि कुल 5 हफ्तों के लॉक डाउन के बाद प्रदेश कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है, कि प्रदेश से कोरोना का खतरा अभी नहीं टला है। यह अच्छी बात है, कि प्रदेश में जिन 10 मरीजों को कोरोना वायरस से ग्रसित पाया गया, उनमें से नौ का उपचार कर लिया गया है। बाकी 1 मरीज का भी उपचार जारी है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है, कि छत्तीसगढ़ कोरोना के खतरे से बाहर आ चुका है। कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग अभी बाकी है।

उन्होंने कहा, कि इसे लेकर अप्रैल का अंतिम सप्ताह बेहद संवेदनशील होने वाला है, हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में कोरोना के लिए विशेष अस्पताल समेत अधोसंरचना में कई व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

मेकाहारा में 500 बिस्तर की व्यवस्था

कोविड -19 के इलाज के लिये शासन के निर्देश पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में 500 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने 7 अप्रैल से अम्बेडकर अस्पताल के विभागों के शिफ्टिंग की प्रक्रिया के निर्देश दिये थे, जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन युध्द स्तर पर तैयारियों में जुट गया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “कोरोना: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- “खतरा अभी टला नहीं, जंग अभी बाकी है”

  1. I beloved up to you’ll obtain carried out proper here. The comic strip is tasteful, your authored subject matter stylish. nevertheless, you command get got an impatience over that you wish be handing over the following. in poor health indisputably come more earlier once more as exactly the same nearly a lot ceaselessly within case you defend this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *