बिलासपुर– ग्राम पंचायत खम्हरिया को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए पंचायत के सरपंच उप सरपंच पंच सचिव ने कड़ी मेहनत कर ग्राम पंचायत के हर घर में माक्स व हाथ धुलाई के लिए साबुन दिया गया, साथ ही पूरे पंचायत के घर गली मोहल्ले बस स्टैंड पर सेनेट्राईजर से छिडकाव किया गया। जिससे कोरोना वायरस से ग्राम पंचायत खम्हरिया सभी ग्रामवासी महफूज़ रहे। सरपंच पंच ने सभी के घरों में कहा है, कि अपने घर में रहें घर से बाहर ना निकले और बाहर जरूरी काम से निकले तो माक्स पहन कर निकले वर्ना कड़ी कार्रवाई किया जाएगा