गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था जांच रहे जवानों को हीराकुंड एक्सप्रेस में मिला 50 किलो गांजा

बिलासपुर– गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को हीराकुंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में लावारिश बैग की तलाशी ली, तो उसमें 50 किलो गांजा मिला। गांजा कहाँ से और कौन लेकर आया, इसकी जांच की जा रही है।

गणतंत्र दिवस को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम शनिवार की रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा का जायजा ले रही थी। इस दौरान हीराकुंड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नं. 4-5 में पहुंची। जीआरपी व आरपीएफ की टीम ट्रेन में सुरक्षा के लिहाज से जांच कर रही थी, इस दौरान जनरल कोच में टीम को पांच बैग दिखाई दिया। पूछताछ में किसी ने भी बैग के विषय में जानकारी होने से इंकार कर दिया। शंका पर टीम ने जब बैग की जांच शुरू की 4 बैग में गांजा व एक बैग में कपड़े मिले है। सभी बैग को जब्त कर जीआरपी थाने लाया गया। तौल में लगभग 50 किलो गांजा 4 बैग में पाया गया। जब्त गांजे की कीमत जीआरपी 2 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था जांच रहे जवानों को हीराकुंड एक्सप्रेस में मिला 50 किलो गांजा

  1. First of all, thank you for your post. totosite Your posts are neatly organized with the information I want, so there are plenty of resources to reference. I bookmark this site and will find your posts frequently in the future. Thanks again ^^

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *