गुरुघासीदास केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने शहर पहुंचे राष्ट्रपति

बिलासपुर– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिलासपुर शहर पहुंच गए हैं। वे कल गुरुघासीदास केंद्रीय विवि के आठवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर 12:25 में रायपुर से सेना के विशेष विमान से शहर पहुंचे।

शहर के छत्तीसगढ़ भवन में आज उनका दोपहर का भोजन और विश्राम सुनिश्चित है। राष्ट्रपति शाम 7 बजे शहर के कुछ वकीलों से सौजन्य मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम भी छत्तीसगढ़ भवन में ही तय है। इस बीच आज राष्ट्रपति से मीडिया को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। कल दीक्षांत समारोह के दौरान सुबह 10 बजे भारत की पहली महिला सविता कोविंद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसूईया उईके भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। दीक्षांत समारोह में मंच पर सम्मान लेने जाने का सौभाग्य महज 10 छात्रों को ही मिलेगा। बाकी छात्रों को उनके तय जगह में ही मैडल दिया जाएगा।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में बिलासपुर शहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

बिलासपुर दौरे पर राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभारी आईजी दिपांशु काबरा सुरक्षा की कमान संभालेंगे। 25 एसपी स्तर के आईपीएस अधिकारी, डेढ़ दर्जन एएसपी, दो दर्जन डीएसपी व राजपत्रित अधिकारी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, तीन सौ बिलासपुर व दूसरे जिलों से बारह सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। विशेषकर जहां जहाँ राष्ट्रपति की चहलकदमी रहेगी वहां वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कई मार्गों को डाइवर्ट भी किया गया है और यातायात सुगम करने के लिए अतिक्रमण दस्ता भी लगातार कार्रवाई में जुटी है। राष्ट्रपति कल सड़क मार्ग से ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रांगण में पहुंचेंगे।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *