गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस ने सोशल मीडिया की तरफ बढ़ाये कदम, एसपी ने शुरू किया फेसबुक पेज

पेण्ड्रा– गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस नाम के फेसबुक पेज की शुरुआत बुधवार को हुई। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पहली पोस्ट डालते हुए फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, और बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए जीपीएम पुलिस पेज से जुड़ने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार फेसबुक पेज बनाने का उद्देश्य अधिक से अधिक क्षेत्र के लोगो से जुड़ाव और सीधा संवाद स्थापित करना है। आजकल अधिकतर लोग और ख़ासकर युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं ऐसे में पुलिस का भी इस तरह सोशल मीडिया पर आना पूरक है और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगो का फीडबैक भी लगातार मिलता रहता है। साथ ही साथ क्षेत्र की जनता अपने आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी फेसबुक पेज के माध्यम से अवगत कराने में सुविधा महसूस करती है। इस तरह से लोगो की परेशानियों को हल करने में आसानी होती है, और जनता तक पुलिस पहुँच बेहतर हो जाती है।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *