बिलासपुर– कर्फ्यू लगने के बाद लगातार चौथे दिन झारखंड बंगाल उड़ीसा के रहवासी रेल यात्रा कर बिलासपुर पहुंचे और उसी दिन कर्फ्यू लगने की वजह से उन्हें बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन एवं रेन बसेरा पर रखा गया, जिनका सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन और रात का भोजन लगातार सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर के द्वारा किया जा रहा है, कोरोना जैसी महामारी विश्व में फैल चुका है, जिसकी वजह से कर्फ्यू लगाया गया, लोग जहां थे वहीं रुकना पड़ा जिससे लोगों के पास पैसे तो है, लेकिन सभी दुकानें बंद होने की वजह से वह कुछ खरीद कर खा नहीं पा रहे हैं, इस विकट परिस्थिति को देखते हुए हंगर फ्री बिलासपुर ने यह ठाना है, कि जब तक कर्फ्यू रहेगा तब तक फंसे हुए राहगीरों को सुबह और शाम का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, इनके अलावा भी शहर के विभिन्न जगहों पर रह रहे नगर वासियों को भी यदि भोजन की आवश्यकता पड़ती तो वहां तक भी भोजन कराया जाएगा, संस्था के संयोजक चन्द्रकान्त ने बताया कि उनकी संस्था विगत 18 माह से शहर के विभिन्न स्थानों में रह रहे असहाय बेसहारा वृद्धजनों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन भी उपलब्ध करा रहा है। इस विकट परिस्थिति में हमारी संस्था हर पल सेवा हेतु तैयार है और हर सम्भव मदद कर रही है जिसमे मुख्य रुप से नीरज गेमनानी, प्रकाश झा, रूपेश शुक्ला, रोशन साहू,चुन्नी मौर्य एवम सौम्य रंजीता शामिल है।
buy viagra online usa viagra from india viagra from india
viagra amazon
cost of viagra viagra online usa buy viagra online canada