घायल उल्लू को मिला पशु-पक्षी प्रेमियों का सहारा..
बिलासपुर– संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ और पशु प्रेमियों के द्वारा आवारा पशुओं गाय, कुत्ते एवं अन्य पशुओं को खाना और पानी दिया जा रहा है। आज पशुओं को भोजन देने निकले टीम को मुंगेलीनाका चौक में एक घायल उल्लू सड़क पर मिला, जिसे चिकित्सकों द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाकर इलाज किया जा रहा है। जिसे उपचार के बाद उसे शहर से बाहर मुक्त किया जाएगा।
इस टीम में संयुक्त संचालक ड़ा आर.के. सोनवाने, डा आर.एम. त्रिपाठी, डॉ तन्मय ओतल्लवार, डॉ राज जायसवाल, राजेंद्र लांजेवार शहर के पशु प्रेमी अखिलेश गुप्ता(बंटी) सं.महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण), विजय आहूजा शामिल हैं।