चन्द्रपुर नगर पंचायत दफ्तर में सीएमओ और कमर्चारियों के बीच तनाव.. काम प्रभावित

जांजगीर– जिले के चंद्रपुर नगर पंचायत में सीएमओ और कर्मचारियो के बीच का तनाव कम होने का नाम नही ले रहा है,,,कुछ कर्मचारी सीएमओ पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे है तो सीएमओ कर्मचारियो के आरोप को निराधार बताते हुए काम में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं।
चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ मुन्ना लाल और कर्मचारियो के बीच समंवय नही होने के कारण वहां का माहौल बिगडने लगा है, कोरोना महामारी के रुप में शासन प्रशासन के साथ देश वासियों की नींद उडा दी है, लेकिन चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ ना तो सफाई कर्मचारियो को सुरक्षा के सामन उपलब्ध करा रहे है, और ना ही उन्हे किसी तरह का सहयोग दिया जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियो में सीएमओ के खिलाफ भारी आक्रोश है।
नगर पंचायत के सीएमओ के खिलाफ प्लेसमेंट कर्मचारियो ने एसडीएम से शिकायत करते हुए सीएमओ पर प्लेसमंट कर्मचारियो को नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है,साथ ही पूर्व में प्लेसमॆट कर्मचारियो को निकाल कर उन्हे फिर नौकरी में रखने के लिए पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है,वहीं नगर पंचायत चंद्रपुर के सीएमओ ने प्लेसमेंट कर्मचारियो के आरोपो को निराधार बताया और उन्होने कहा कि कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है,कर्मचारीयो के लिए कीट खरीदी जेम पोर्ट से की जा रही है,,वर्तमान में किसी भी कर्मचारी को निलंबित नही किया गया है,बजट सत्र से ड्यूटी में नही आ रहे कर्मचारी को शो काज नोटिस जारी किया गया है,,,कुछ लोग मिल कर नगर पंचायत कार्यालय का माहौल खराब करने में जुटे है।
कोरोना के खिलाफ छिडे जंग में प्रधानमंत्री ने शासन प्रशासन को सफाई कर्मचारियो के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए है लेकिन चंद्रपुर नगर में सीएमओ की मनमानी के कारण कर्मचारी और वासी परेशान है,,,परेशान कर्मचारियो ने शासन प्रशासन से सीएमओ का स्थानांनतरण करने की मांग की है।