चरित्र शंका पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या.. आरोपी पति गिरफ्तार..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही– पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते पति ने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है, कि पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
यह घटना नेवरी नवापारा गांव की है, जहां सीताराम राठौर की अपनी पत्नी अनिता राठौर से चरित्रशंका को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है।
You will be missed by so many stromectol dosage for adults Computerized tomography scans CAT can show the presence of extramedullary masses of hematopoiesis
excellent points altogether, you just gained a brand new reader. What would you recommend in regards to your post that you made some days ago? Any positive?