कोरबा– लॉकडाउन के दौरान रिश्वत लेने और गरीबो से अभद्रता करने की शिकायत पर दो पुलिस वालो के ऊपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कार्यवाही करते हुए, इनमें से एक को निलंबित और एक को लाइन हाजिर करने का आदेश दिए हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी में पदस्थ इंस्पेक्टर राजेश जांगड़े पर आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी, कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने धारा 188 की कार्यवाही का भय दिखा कर प्रार्थी से वसूली की थी, पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से की थी, पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए, जांच का जिम्मा कोतवाली सीएसपी राहुलदेव शर्मा को दिया है। वहीं जांच पूरी होने तक मानिकपुर चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश जांगड़े को निलंबित कर दिया हैं, ताकि किसी भी किस्म से जांच प्रभावित न हो सके।
इसी तरह से दूसरा मामला कुछ दिन पूर्व आया था, जिसमे रजगामार चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शेंडे को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य से बाहर निकले लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायतो के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया था।