बिलासपुर– जयरामनगर खैरा में एक तीन वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते चावल के माढ़ में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
सरकंडा पुलिस के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के खैरा निवासी रमाशंकर खूंटे रोजी-मजदूरी करता है। वह गांव में अपनी पत्नी सहित परिवार के साथ रहता है। उसके तीन साल का बेटा प्रिंस खूंटे बीते 29 जनवरी की देर शाम मोहल्ले में खेलने निकला था। इस बीच रात करीब सात बजे बच्चे की मां खाना बना रही थी। उसने चावल बनाकर माढ़ को रसोई में नीचे रखा था। तभी प्रिंस दौड़ते हुए अंदर आया, और सीधे अपनी मां के पास चला गया। इस बीच वह खौलते हुए माढ़ में गिर गया, जिससे बुरी तरह झुलस गया। परिजन ने आनन-फानन में बालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सरकंडा क्षेत्र के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
I value the blog article.Thanks Again. Fantastic.
I really enjoy the article post.Really thank you! Fantastic.
Great, thanks for sharing this blog.Really thank you! Awesome.