बिलासपुर– चुनाव प्रचार कर लौट रहे कोटा क्षेत्र के चपोरा जनपद पंचायत प्रत्याशी और उसके भांजे पर नकाबपोश बाईक सवारों ने हमला कर भाग निकले, घायल प्रत्याशी और उसके भांजे को बिलासपुर रिफर किया गया है, वही रतनपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के क्रमांक 11 (चपोरा) से जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी नेतराम साहू व उसका भांजा दीपक साहू कल देर रात अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम नवापारा से चुनाव प्रचार कर अपने घर सेमरा वापस हो रहे थे। उसी समय दो बाईक में सवार अज्ञात नकाब पोशों ने हमला कर दिया, जिससे जनपद सदस्य प्रत्याशी व उसके भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसाझाल मोड़ की है। घायलों का रतनपुर में इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। रतनपुर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 506, 294, 323 के तहत मामला दर्ज के जाँच में जुट गई।