बिलासपुर– आर्या कॉलोनी के पास कुंदरापारा में रहने वाले रिटायर्ड सहकारिता कर्मी को अपने रिश्तेदार का चुनाव प्रचार करने जाना महंगा पड़ गया। चोरों ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकद पर कर दिए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है।

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा के कुंदरापारा निवासी शेर सिंह आर्मो सहकारिता विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। मरवाही क्षेत्र में उनका गृह ग्राम है, जहां से उनके किसी रिश्तेदार पंचायत चुनाव में उम्मीदवार थे। लिहाजा, शेर सिंह बीते दिनों चुनाव प्रचार करने गांव चले गए। इस बीच उनके मकान को सूनसान पाकर सोमवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर की ऑलमारी से जेवर व नकदी वगैरह पार कर दिया।
हालॉकि, सिरगिट्टी पुलिस का कहना है, कि पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने शिकायत आवेदन दिया है। इसके मुताबिक घर से बर्तन वगैरह ही चोरी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।