तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लगी धारा 144 के कारण किसी भी प्रकार के समारोह, कार्यक्रम, शोभायात्रा प्रशासन द्वारा नही आयोजित करने की अपील पर पूज्य सिंधी पंचायत तखतपुर द्वारा इस वर्ष चेट्रीचंड्र पर्व पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं
विदित हो कि पूज्य सिंधी पंचायत तखतपुर द्वारा इस बार 25 मार्च को चेट्रीचंड्र पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और पर्व को हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया था पर पूरा विश्व करोना वायरस की महामारी से पीड़ित है और समूह में किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा 20 मार्च को झूलेलाल मंदिर में बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष विजय कारड़ा ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस का प्रकोप होने के कारण शासन प्रशासन द्वारा समूह में किसी प्रकार के भी कार्यक्रम नहीं करने की अपील मिल पाने के कारण चेट्रीचंड्र पर्व को जो 25 मार्च को मनाया जाना था उसके सभी कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं सुबह झुलेलाल सांई मंदिर में 9 बजे आरती की जाएगी इसके बाद सभी कार्यक्रम स्थगित किए जाने की जानकारी दी गई। बैठक में अध्यक्ष विजय कारडा हीरा नत्थानी हेमराज मंगलानी राकेश मंदानी कुंदलमल कारडा किशन सचदेव रमेश कारडा करमचंद टेकवानी दया होतचंदानी टेकचंद कारड़ा जगदीश भारती सहित अन्य ने उपस्थित होकर ईष्टदेव से प्रार्थना की कि भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव न हो और पूरे देश के नागरिक स्वस्थ और दीर्घायु हो।