चौराहे पर पत्नी ही हत्या कर पति फरार, बेटे से पूछताछ कर तफ़्तीश में जुटी पुलिस
बिलासपुर– मगरपारा मेन रोड पर आज शाम करीब 4 बजे पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी, सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लहूलुहान महिला को सिम्स ले जाया गया, लेकिन सिम्स में महिला को मृत घोषित कर दिया।

शुरुआती जांच में पता चला, कि किम्स अस्पताल में काम करने वाली गोदावरी खूंटे अपने बच्चे और पति हरिश्चंद्र खूंटे के साथ कहीं से लौट रही थी। रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। मगरपारा के पास पति पत्नी ऑटो से उतरे जिसके बाद हरिश्चंद्र खूटे ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, और घायल पत्नी को छोड़कर भाग गया।

जानलेवा हमले में गोदावरी खूंटे की जान चली गई तो वही उसका बेबस बेटा पूरा मंजर अपनी आंखों से देखता रहा। हत्या क्यों हुई, इसके पीछे की क्या वजह है ,फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात निकल कर आ रही है, कि अवैध संबंध के चलते ही हत्या की गई है।
I beloved up to you will receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish. however, you command get got an edginess over that you would like be delivering the following. ill surely come more in the past once more since exactly the same nearly very ceaselessly within case you shield this hike.
I came to this site with the introduction of a friend around me and I was very impressed when I found your writing. I’ll come back often after bookmarking! baccaratcommunity