छठघाट चौकी के पीछे पेड़ पर लटक रही थी सिम्स कर्मी की लाश, भाई की बाइक लेकर ड्यूटी जाने निकला था मृतक

बिलासपुर– छठघाट चौकी के पीछे पेड़ में सोमवार की रात युवक की लाश संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटक रही थी। पुलिस ने आधी रात को शव को उतारकर सिम्स के मरच्यूरी में शिफ्ट करा दिया। इस बीच शव की पहचान सिम्स कर्मी युवक के रूप में की गई। परिजनों के मुताबिक मृतक अपने भाई की बाइक को लेकर ड्यूटी पर गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अशोक नगर मुरूम खदान के पास रहने वाला बजरंग वस्त्रकार सिम्स में काम करता था। बीते सोमवार को वह अपने भाई की बाइक को मांग कर ड्यूटी पर गया था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। इस बीच उसके भाई को मोबाइल से सूचना मिली, कि बजरंग की लाश छठघाट चौकी के पीछे पेड़ पर लटकती मिली है। इस पर भाई अपने पिता को लेकर घटनास्थल पहुंचा। शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार दिया, फिर उसे रात में ही सिम्स के मरच्यूरी में शिफ्ट करा दिया। उसके भाई ने बताया, कि बजरंग उसकी बाइक को लेकर ड्यूटी पर गया था, पर वह यहां छठघाट कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है।

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “छठघाट चौकी के पीछे पेड़ पर लटक रही थी सिम्स कर्मी की लाश, भाई की बाइक लेकर ड्यूटी जाने निकला था मृतक

  1. It’s the same topic , but I was quite surprised to see the opinions I didn’t think of. My blog also has articles on these topics, so I look forward to your visit. safetoto

  2. Virtually all of whatever you point out happens to be astonishingly appropriate and it makes me wonder the reason why I had not looked at this with this light previously. This article really did switch the light on for me personally as far as this specific issue goes. However there is one particular factor I am not too comfortable with and while I attempt to reconcile that with the main theme of your issue, let me see what the rest of your visitors have to point out.Well done.

  3. I have been looking for articles on these topics for a long time. bitcoincasino I don’t know how grateful you are for posting on this topic. Thank you for the numerous articles on this site, I will subscribe to those links in my bookmarks and visit them often. Have a nice day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *