छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइंड टीम के कैंप में बिलासपुर के 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बिलासपुर ने जसपुर को हराकर चैंपियन बनी थी।

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता के पश्चात खिलाड़ियों के उनके प्रदर्शन को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्लेट कंबाइन के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया है।

यह सभी 20 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से चयनित हुए हैं। और 20 खिलाड़ियों में से बिलासपुर के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

जो इस प्रकार हैं अभिषेक सगोरा, आदिल अहमद, अनुराग मिश्रा , इम्तियाज खान, रणदीप सिंह चावला ,एवं सैयद नावेद अली का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट प्लेट कंबाइन कैंप के लिए किया गया है। सीनियर कंबाइन हेतु कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को रायपुर के होटल महिंद्रा में सुबह 9:00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

बिलासपुर के सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइंड टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपेई,देवेंद्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री ओपी यादव रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला दिलीप सिंह राजेश शुक्ला कमल घोष भूपेंद्र पांडेय शैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,शब्बीर अली रिजवी महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव बधाई एवं शुभकामनाएं दिए थे।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइंड टीम के कैंप में बिलासपुर के 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन

  1. I have learned newer and more effective things from your blog post. Yet another thing to I have seen is that in most cases, FSBO sellers will probably reject anyone. Remember, they can prefer to not ever use your expert services. But if anyone maintain a stable, professional connection, offering support and remaining in contact for around four to five weeks, you will usually be able to win a meeting. From there, a house listing follows. Thank you

  2. Thanks for your submission. I would also love to remark that the very first thing you will need to conduct is check if you really need fixing credit. To do that you will have to get your hands on a replica of your credit history. That should never be difficult, considering that the government mandates that you are allowed to obtain one free copy of your own credit report per year. You just have to request that from the right individuals. You can either look into the website owned by the Federal Trade Commission or contact one of the main credit agencies specifically. ラ ブ ド ー ル

  3. Thanks for revealing your ideas. I would also like to convey that video games have been ever before evolving. Better technology and improvements have assisted create realistic and enjoyable games. All these entertainment video games were not really sensible when the concept was first being experimented with. Just like other kinds of technological innovation, video games way too have had to evolve by many ages. This itself is testimony towards fast development of video games.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *