रायपुर– प्रदेश के लिए राहत भरी खबर एम्स से सामने आई है, जहां भर्ती दो कोरोना पाॅजीटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 6 रह गई है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के आठ पाॅजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से अब दो मरीज स्वस्थ हो गए हैं। एम्स में इलाज के दौरान मरीजों में बेहतर रिकवरी होता देख डाक्टरों ने सैम्पल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजा, पहली और दूसरी दोनों रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण नहीं मिले, इस रिपोर्ट के आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत भरी सांस ली है।
एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है, कि रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाला 68 साल और भिलाई के 33 साल के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है, साथ ही अन्य मरीजों की स्थिति में भी काफी सुधार है। एम्स डायरेक्टर डाक्टर नितिन नागरकर ने कहा है, कि यह डाक्टरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। एम्स के 60 डाक्टर, नर्सिंग स्टाॅफ और तकनीकी कर्मचारी बीते एक महीने से रात-दिन कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर लिखा है, मैं सभी के साथ ये बात साझा करके बहुत खुश हूं, कि छत्तीसगढ़ में 8 सकारात्मक कोविड मामलों में से 2 को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूं, जो दिन-रात काम कर रहे हैं, ताकि लोगों की मदद करें और हम सभी को सुरक्षित रख सकें।
