छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, पहला पॉजिटिव केस रायपुर में आया सामने !

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का दस्तक के साथ रायपुर में पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। रायपुर में रहने वाली एक युवती 15 मार्च को विदेश यात्रा कर रायपुर लौटी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। युवती को देर रात रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के माता-पिता का भी सैंपल लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती के साथ उसके माता पिता भी विदेश यात्रा पर थे, लेकिन आशंका होने पर केवल युवती का ही रायपुर एम्स में सैंपल लिया गया था। देर रात जांच रिपोर्ट आने पर युवती को माता-पिता समेत अस्पताल बुलाया गया।

रायपुर एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ करन पीपरे का कहना है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। पीड़ित युवती को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एहतियातन माता-पिता को भी अस्पताल में ही रखा गया है। वहीं, लोगों से संयम बरतने की अपील है। कोरोना से घबराएं नहीं… सतर्क रहें… बचाव के सभी साधन अपनाएं… और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, पहला पॉजिटिव केस रायपुर में आया सामने !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *