छत्तीसगढ़ से अन्य राज्य जाने वालों के लिए ‘ऑनलाइन ऐप्लिकेशन’.. 11 मई से होगा रजिस्ट्रेशन..

रायपुर– छत्तीसगढ़ राज्य में लाॅकडाउन के कारण फंसे अन्य राज्यों के ऐसे श्रमिक एवं व्यक्ति जो अपने निवास के गृह राज्य में वापस जाने के इच्छुक हैं (स्वयं के साधन से जाने वाले तथा पास हेतु आवेदन करने वालों को छोड़कर), उनके पंजीयन के लिये आॅनलाईन एप्लीकेशन बनाया गया है, जिसका लिंक इस प्रकार है- http:cglabour.nic.in/Covid19_Loginpage.aspx
श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने बताया, कि प्रदेश के जिला कलेक्टर कार्यालयों द्वारा 29 अप्रैल से छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे ऐसे श्रमिकों एवं व्यक्तियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं, जो अपने निवास के राज्यों में वापस जाने के इच्छुक हैं।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा स्वीकार तथा प्राप्त किये गये ऐसे आवेदनों को विभाग द्वारा बनाये गये लिंक में अपलोड किये जाने हेतु सभी जिला कलेक्टर को यूजर आई डी एवं पासवर्ड जारी किया गया है। इसी प्रकार नवीन प्राप्त होने वाले आवेदनों को भी साथ-साथ आॅनलाईन पंजीयन तथा प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। आॅनलाईन पंजीयन की व्यवस्था को 11 मई से आमजनों के लिये भी खोला जायेगा, जिससे प्रभावित व्यक्तियों द्वारा इस सुविधा का लाभ लेते हुये अपना पंजीयन करा सकेंगे।
Attractive component of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your weblog posts. Anyway I?ll be subscribing in your augment or even I success you get entry to constantly fast.