बिलासपुर– ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान स्वस्फूर्त होकर जनता द्वारा किये जा रहे सहयोग की कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने सराहना की है, और 31 मार्च तक लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की मदद के लिए सभी तैयारियों के साथ सदैव उपलब्ध है। कलेक्टर ने अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थल पर न जायें, अनावश्यक भीड़ से बचें, और अपने-अपने घरों पर ही समय व्यतीत करें। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और कार्य-स्थल भी लगातार बंद रखें।

वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च तक के लिए ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। अब से कुछ देर पहले रेलवे बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में इस बात का निर्देश दिया गया है। अभी केवल 400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. ये ट्रेनें एक बार मंजिल पर पहुंचकर बंद हो जाएंगी. उसके बाद एक भी ट्रेन नहीं चलेगी. जानकारी के अनुसार, सभी बड़े स्टेशनों को खाली किया जाएगा. रेलवे बोर्ड रविवार को इस संबंध में अधिसूचना करने वाला है। रेलवे बोर्ड 31 मार्च को समीक्षा करेगा, कि इस व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाए या नहीं। जिन ट्रेनों की यात्रा खत्म हो गई है, उन्हें तुरंत टर्मिनेट कर दिया जाएगा। फिलहाल 400 मालगाड़ियां चल रही हैं और गंतव्य तक पहुंचने के बाद उन्हें बंद कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसका नोटिफिकेशन आज जारी हो सकता है।