जनता कर्फ्यू के समर्थन में बंद रहा तखतपुर, ढनढन में ग्राम देवता की पूजा

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए आज जनता कर्फ्यू के दौरान पूरा शहर शांत रहा सड़कों पर जानवर ही नजर आते रहे सभी दुकानें बंद रही शाम के 5 बजते ही इन लोगों ने तालियां शंख थालियां और पटाखे फोड़ कर इस जंग को जीतने के लिए कमर कस ली।

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है और लगातार इस महामारी से लोग परेशान हो रहे हैं इस कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी और इसका असर इस कदर दिखा की पूरे तखतपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में एक कर्फ्यू सा माहौल दिखा जहां सभी लोग अपने घर में दुबके हुए थे और चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ था शहर की सड़कें वीरान पड़ी थी बसों का संचालन सहित अन्य यात्री साधनों का संचालन भी बंद होने के कारण आज कोई भी घर से नहीं निकल पाया और दुकाने भी बंद रहे जरूरी सेवाओं में पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर बस खुले रहे इसके बाद सभी जगह बाजार बंद था और चारों तरफ वीरानी छाई हुई थी ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखा ग्राम ढ़नढ़न नगोई दैजा बीजा हरदी बेलपान बरेला निगारबंद पकरिया पड़रिया सहित अन्य गांव में भी जनता कर्फ्यू का असर इस कदर रहा कि गांव की छोटी-छोटी दुकानें भी बंद रहे और सभी घर पर रहे आज लोग किसी कार्य के लिए भी ग्रामीण खेत नहीं गया और मजदूर अपने कार्यस्थल नहीं जाने पर माहौल शांतिपूर्ण रहा पुलिस स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग से तहसीलदार दिनभर जनता कर्फ्यू मैं लगे रहे पूरे क्षेत्र से किस किसी भी अपनी वारदात की जानकारी शाम तक नहीं आई।

शाम के 5:00 बजे से ही सभी लोग अपने घर के बाहर निकल कर इस कोरोनावायरस से जंग जीतने और सफल होने का संकल्प लिया घरों से बाहर निकलकर थालियां ढोल‌ताशे शंख बजाये फटाके फोड़कर आतिशबाजी कि गयी।

पुलिस दिनभर तैनात रही

जनता कर्फ्यू के दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस बल भी तैनात था और पूरे दिन पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग करते रहे थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि जनता कर्फ्यू स्वयं जनता के द्वारा किया गया एक बंद था जो पूर्णता सफल रहा और जनता ने स्वयं से जो यह कार्य किया है वह सराहनीय रहा उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो खुद की सावधानी से ही बचा जा सकता है और जनता ने आज जनता कर्फ्यू में भाग लेता यह साबित कर दिया कि वे देश में हर किसी स्थिति से निपटने के लिए देश देशवासियों के साथ में कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे।

ढ़नढ़न मे ग्राम देवता की पूजा

विकासखंड के ग्राम पंचायत ढ़नढ़न में गांव को सुरक्षित रखने और किसी भी प्रकार की महामारी से बचाने के लिए आज ग्रामीणों ने ग्राम देवता ठाकुर देव की पूजा अर्चना की सभी ने प्रार्थना की कि केवल इस गांव को ही नहीं पूरे प्रदेश और देश को इस महामारी से बचाया और इस फैलने वाले वायरस का अंत हो जल्द हो जाए उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की जो भी इस वायरस से प्रभावित हो गए हैं वे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएं इस अवसर पर उदय कौशिक लतखोर साहू देव कौशिक शिव बालक कौशिक अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

GiONews Team

Editor In Chief

9 thoughts on “जनता कर्फ्यू के समर्थन में बंद रहा तखतपुर, ढनढन में ग्राम देवता की पूजा

  1. Together with every little thing which appears to be developing inside this particular subject matter, your points of view happen to be quite exciting. Even so, I beg your pardon, but I do not subscribe to your whole theory, all be it radical none the less. It seems to everyone that your comments are generally not completely rationalized and in fact you are generally your self not completely confident of the argument. In any case I did appreciate looking at it.

  2. I am very happy to read this. This is the type of manual that needs to be given and not the accidental misinformation that’s at the other blogs. Appreciate your sharing this greatest doc.

  3. Thanks for your article on this site. From my personal experience, often times softening way up a photograph may possibly provide the digital photographer with a little an artistic flare. More often than not however, the soft blur isn’t what exactly you had in mind and can sometimes spoil a normally good image, especially if you consider enlarging this.

  4. hey there and thank you for your information ? I?ve certainly picked up anything new from right here. I did however expertise a few technical issues using this website, as I experienced to reload the website a lot of times previous to I could get it to load properly. I had been wondering if your web hosting is OK? Not that I’m complaining, but sluggish loading instances times will very frequently affect your placement in google and could damage your quality score if advertising and marketing with Adwords. Anyway I?m adding this RSS to my e-mail and can look out for much more of your respective interesting content. Ensure that you update this again soon..JJ’s Ducted Gas Heating Repairs and Installation 162 Mitchell Rd, Lilydale VIC 3140 0412 531 821

  5. Thanks for the ideas you discuss through this web site. In addition, several young women who become pregnant tend not to even make an effort to get medical care insurance because they are concerned they wouldn’t qualify. Although a few states today require that insurers supply coverage no matter the pre-existing conditions. Fees on these kinds of guaranteed programs are usually greater, but when considering the high cost of medical treatment it may be a safer route to take to protect the financial potential.

  6. Heya i am for the primary time here. I came across this board and I in finding It really helpful & it helped me out a lot. I’m hoping to present something again and help others like you helped me.

  7. Hey There. I found your weblog the use of msn. That is a very neatly written article. I will make sure to bookmark it and return to read extra of your useful info. Thank you for the post. I?ll certainly comeback.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *