ज़रूरतमंदों को राशन व सेनिटाईज़र उपलब्ध कराने पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने दिए एक लाख पचास हज़ार रु

बिलासपुर– नगर निगम के वार्ड क्र 05 डा ख़ूबचंद बघेल नगर में अधिकांश मज़दूर वर्ग के लोग निवास करते हैं, उनमें से बहुत से परिवारों का राशन कार्ड नहीं है, इसलिए सरकार से मिलने वाले निःशुल्क राशन से भी उन्हें वंचित होना पड़ रहा है, प्रदेश में लाँक डाउन लागू होने के कारण रोज़ कमा कर खाने वाले उन परिवारों को भोजन व्यवस्था हेतु संकट से जूझना पड़ रहा है, ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराने वार्ड पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने अपने निधी से एक लाख दस हज़ार रु तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाईज़र वितरण हेतु चालीस हज़ार रुपय की अनुशंसा की है।
बता दें, श्रीमती साहू ने पूर्व में एक लाख रु मास्क व सेनेटाईज़र हेतु अनुशंसा की थी, इस प्रकार कुल ढाई लाख रुपय वार्ड में राहत हेतु अनुशंसा कर चुकीं हैं। पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू द्वारा पूर्व में अनुशंसित राशि से मास्क व सेनेटाईज़र वितरण का काम कराया जा रहा है।
Valuable information. Lucky me I found your web site by accident, and I’m shocked why this accident didn’t happened earlier! I bookmarked it.
wonderful points altogether, you simply gained a brand new reader. What would you recommend about your post that you made some days ago? Any positive?