जिला खाद्य विभाग की कार्रवाई, अवैध सिलेंडर जब्त

बिलासपुर- जिला खाद्य विभाग की टीम ने पुराना बस स्टैंड इमली पारा चौकी स्थित गुरूनानक ट्रेडर्स और एस के इंटरप्राइजेज 2 संस्थानों में छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग करते हुए पकड़ा है विभाग को सूचना मिली थी कि इन संस्थानों में लंबे समय से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कर अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है

जहां खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को दबिश देते हुए दोनों संस्थानों से 16 घरेलू गैस सिलेंडर को जप्त किया है वही संस्थान संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है दरअसल विभाग को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी जहां अब जाकर कार्रवाई की गई है।

खाद्य विभाग का मिल रहा था साथ…

पुराना बस स्टैंड के पास इन दोनों संस्थानों द्वारा वर्षों से यह कार्य अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है जिसकी खबर खाद्य विभाग सहित संबंधित थाने को भी है बावजूद इसके इतने वर्षों के बाद यह छापामार कार्रवाई की गई है जिसके पीछे खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का संरक्षण होने की बात से इंकार नही किया जा सकता।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “जिला खाद्य विभाग की कार्रवाई, अवैध सिलेंडर जब्त

  1. The assignment submission period was over and I was nervous, slotsite and I am very happy to see your post just in time and it was a great help. Thank you ! Leave your blog address below. Please visit me anytime.

  2. Good website! I truly love how it is simple on my eyes and the data are well written. I am wondering how I might be notified when a new post has been made. I’ve subscribed to your RSS feed which must do the trick! Have a nice day!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *