बिलासपुर- जांजगीर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 बम्हनीडीह बिर्रा के जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया ने बम्हनीडीह थाना में पेट्रोलिंग हेतु स्कॉर्पियो दी है।
गौरतलब है, कि थाना को गंभीर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए वाहन की कमी पड़ रही थी, जिसे देखते हुए स्वयं आगे आकर जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया ने स्कार्पियो वाहन दिया है। ताकि क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम करने हेतु पुलिस को दिक्कत ना हो साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है, कि लाक डाउन का पालन करते हुए सभी लोग घर परिवार के साथ रहे इस विषम परिस्थितियों से हम सबको मिलकर सहयोग करना है, तभी हम कोरोनावायरस जैसी बीमारी से डट कर मुकाबला कर सकते हैं। लॉक डाउन का पालन करने से हम और हमारा परिवार दोनों स्वस्थ और सुखी रहेंगे।
what happens when a woman takes male viagra can i buy viagra over the counter what happens when a girl takes viagra