जीत के लिए बिलासपुर के सामने 181 रनों का लक्ष्य, अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 16 इंटर डिस्टिक ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज दूसरे दिन का खेल खेला गया। कल दिनांक 23 जनवरी को भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर बनाम कोरबा के मध्य पहला लीग मैच खेला गया जिसमें कोरबा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाकर आउट हो गई जिसके जवाब में बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 117 रन बना लिए थे। और आज सुबह दिनांक 24 जनवरी को दूसरे दिन का खेल खेलते हुए बिलासपुर ने 179 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें ऋषभ शर्मा ने 47 रन और रचित शर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया।

कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुयश ने 6 विकेट और सुरेंद्र विश्वकर्मा ने दो विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात कोरबा ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 165 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। जिसमें पुष्प राज सिदार ने शानदार शतक पूरा करते 104 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार साहिल ने शानदार 5 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा मोहम्मद कासिम यदु राज वैभव जायसवाल एवं उपेंद्र यादव एक एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह कोरबा ने बिलासपुर के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा।

इसके पश्चात बिलासपुर 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 33 रन बना लिए थे। जिसमें ऋषभ ध्रुव 19 रन पर आउट हुए और आर्यन सिंह 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए एकमात्र विकेट ओम चंद्र को प्राप्त हुआ। बिलासपुर को अभी भी जीत के लिए 148 रनों की और आवश्यकता है जिसमें उनके 9 विकेट शेष हैं। वहीं स्थानीय बिलासपुर के रेलवे मैदान में चल रहे रायपुर बनाम दुर्ग के मध्य मैच खेला जा रहा है।
जिसमें आज दूसरे दिन का खेल खेला गया। कल दिनांक 23 जनवरी को रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 हम बनाए थे जिसके जवाब में दुर्ग ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे, और आज सुबह दिनांक 24 जनवरी को दूसरे दिन का खेल खेला गया दुर्ग ने 57 रनों से आगे खेलते हुए 67.5 ओवर में 160 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण कुमार ने 56 रन क्षितिज तिवारी ने 36 रन और आदित्य यादव ने 25 रनों का योगदान दिया।

रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण सिंह ने 5 विकेट और तरुण नायक हिमांशु सिंह रुद्राक्ष सिंह आशीष कुमार और जयंत शर्मा ने एक-एक प्राप्त किए। रायपुर ने पहली पारी में 96 रनों की बढ़त बना ली।
के पश्चात रायपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 35.3 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। रायपुर की ओर से गेंद बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु सिंह 15 कृपाशंकर 19 और वरुण सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य यादव ने 4 विकेट और यश पांडे एवं राजा साहिल ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए।

इस तरह रायपुर ने दुर्ग के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा। इसके पश्चात दुर्ग ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 170 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति पर 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 42 रन बना लिए थे। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजा साहिल नाबाद 16 रन और आदित्य यादव नाबाद 15 रन पर खेल रहे हैं। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृपाशंकर ने दो विकेट और वरुण सिंह ने एक विकेट प्राप्त
किए। दुर्ग को अभी भी जीत के लिए 135 रनों की और आवश्यकता है जिसमें इनके 7 विकेट शेष हैं, और कल दिनांक 25 जनवरी को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।
अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपाई देवेंद्र सिंह सुशांत महेंद्र गंगोत्री ओपी यादव आशीष शुक्ला दिलीप सिंह भूपेंद्र पांडेय प्रहलाद तोड़कर श्रीनिवास राव और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे मानस बेहुरा जी और राज अमृतेश स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल एवं सलेक्टर के रूप में रितेश शुक्ला थे। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया
Nice blog here! Also your site loads up very fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as quickly as yours lol
I have read a few good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to create such a wonderful informative site.