जुआ रेड: जूना बिलासपुर से 8 गिरफ्तार.. 21,300 रु जब्त..

बिलासपुर– कोतवाली पुलिस ने जूना बिलासपुर के कृष्णा नगर में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, और उनके पास से 21,300 रु नकद व ताशपत्ती जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

आज शाम कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि जूना बिलासपुर क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले राहुल के घर पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस पर थाना प्रभारी कलीम खान ने जुआरियों को पकड़ने टीम बनाकर और योजनाबद्ध तरीके से जूना बिलासपुर पहुंचकर रेड मारी, तो वहां 8 लोग जुआ खेलते मिले, पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 21,300 रुपये नकद के साथ 52 पत्ती जब्त किया गया,जिनके खिलाफ 188 व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

1– आकाश गुप्ता पिता अशोक गुप्ता
2– विनायक गुप्ता पिता कीर्तन गुप्ता
3– राहुल आहूजा पिता धनेंद्र पाहुजा
4– आदर्श मनवानी पिता विजय मनवानी
5- दीपक भक्तानि पिता मेवलदास भक्तानि
6- नीरज आहूजा पिता धनेंद्र आहूजा
7- अजय भक्तानि पिता नारायण भक्तानि
8- आकाश पंजवानी पिता राज पंजवानी

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “जुआ रेड: जूना बिलासपुर से 8 गिरफ्तार.. 21,300 रु जब्त..

  1. All cause mortality, BCM and recurrence risk by ERPR status priligy review youtube ZNS inhibited striato nigral GABAergic, striato pallidal GABAergic and subthalamo nigral glutamatergic transmission via activation of groups II and III mGluRs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *