जॉब: फारेस्ट गार्ड की जल्द होगी भर्ती.. वन विभाग ने जारी की रिक्तियां.. देखिये कहां कितने पद खाली..

रायपुर– प्रदेश में वन रक्षकों (फॉरेस्ट गार्ड) की सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा। वन विभाग की तरफ से वनमंडलवार रिक्त पदों की लिस्ट जारी की गयी है, जल्द ही रिक्तियों के आधार पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जायेगा, जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
जारी की गई लिस्ट के मुताबिक दुर्ग सर्किल में सबसे ज्यादा 76 पद खाली हैं, जबकि बिलासपुर सर्किल में 60 पद रिक्त पड़े हैं। कुल 6 अलग-अलग सर्किल के लिए ये रिक्तियां जारी की गई हैं।
देखिये कहाँ कितनी रिक्तियां


Through my observation, shopping for consumer electronics online can for sure be expensive, but there are some guidelines that you can use to obtain the best offers. There are continually ways to locate discount promotions that could help make one to have the best technology products at the lowest prices. Great blog post.