ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
भोपाल– मध्यप्रदेश में जारी सियासी ऊहापोह के बीच कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसी आलाकमान को भेजे गए इस्तीफा में लिखा है, कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें महसूस हुआ कि पार्टी के भीतर रहकर वे अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।इसलिए उन्होंने आज इस्तीफा सौंप दिया है।
गौरतलब है, कि आज सिंधिया अपने समर्थकों के साथ भाजपा को मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अपनी अलग पार्टी बनाकर साथ दे सकते हैं या फिर वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
you have an excellent blog right here! would you prefer to make some invite posts on my weblog?
It’s the same topic , but I was quite surprised to see the opinions I didn’t think of. My blog also has articles on these topics, so I look forward to your visit. casinocommunity