टेलिफ़्रॉड करने वाले बिहारी गैंग का पर्दाफाश

बिलासपुर– देश के विभिन्न राज्यों से हजारों खाताधारकों से टेलिफ़्रॉड करने वाले गिरोह को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मास्टरमाइंड समेत सभी आरोपियों धर दबोचा, और उनसे ठगी में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किया है।

बता दें, कि इन दिनों टेलिफ़्रॉड के जरिए लोगों के खाते से रकम पार होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, इस पर पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता व पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप-पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सिरगिट्टी पुलिस लगातार कार्य कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि ठग गिरोह के मोबाइल नम्बर का लोकेशन नालंदा बिहार में मिल रहा है, तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम रवाना की गई, जहां पहुँच साइबर सेल को मदद से आरोपियों को धर दबोचा। मोबाइल नम्बर के आधार पर संदेही रितिक को पकड़ा गया, और उसकी निशानदेही पर पटना बिहार पहुंचकर मास्टरमाइंड राहुल कुमार, अभिषेक कुमार महतो,सूरज कुमार महतो को घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 6 नग एंड्रॉइंड मोबाइल, 5 नग मोबाइल, जिओ वाईफाई, लेपटॉप चार्जर समेत विभिन्न बैंकों कब 27 नग एटीएम,10 नग पेन कार्ड,24 नग विभिन्न बैंकों के पास बुक, ऑफर कार्ड सहित विभिन्न बैंकों के चेक बुक आरसी कार्ड जप्त किया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक यू एन शांत कुमार साहू, साइबर सेल सब उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक सैयद साजिद, विनोद यादव और वीरेंद्र साहू की मुख्य भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1– राहुल कुमार पिता अनिल कुमार उम्र 19 साल2– रितिक कुमार पिता पप्पू प्रसाद उम्र 19 साल3– अभिषेक कुमार महतो पिता अजय कुमार उम्र 18 साल4– सूरज कुमार महतो पिता धनेश्वर प्रसाद महतो उम्र 18 साल

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “टेलिफ़्रॉड करने वाले बिहारी गैंग का पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *