टोटल लॉकडाउन: ईद के चलते इन दुकानों को खोलने की मिली छूट.. कलेक्टर ने जारी किया आदेश..

बिलासपुर– जिला प्रशासन ने ईद के चलते आज किराना, सेवई और मिठाई दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। टोटल लॉकडाउन के चलते रविवार को इन दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध था, लेकिन प्रशासन ने ईद के चलते इन पर से प्रतिबंध हटा दिया है। आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ये दुकानें खुली रहेंगी।
आपको बता दें, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे। लॉकडाउन में केवल जरूरी सेवाओं को ही संचालित करने की छूट मिली है। लेकिन ईद के चलते प्रशासन ने रविवार को भी दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं।

प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर समेत कई जिलों के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दुकान खोलने की छूट दी है।
Yet another issue is really that video gaming became one of the all-time most important forms of fun for people of every age group. Kids play video games, and adults do, too. The particular XBox 360 is one of the favorite games systems for many who love to have a lot of games available to them, and who like to play live with other folks all over the world. Many thanks for sharing your opinions.