ट्रेक्टर ने ऑटो को मारी ठोकर, यात्रियों को आई चोट
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- रेल्वे स्टेशन से सवारी लेकर ग्राम पर्थरा जा रहे आटो चालक को ट्रेक्टर चालक ने ठोकर मार दी, जिससे आटो में बैठे सवारी को चोंट पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक पात्रे पिता धन्ना पात्रे उम्र 23 वर्ष साकिन गणेशनगर नयापारा बिलासपुर थाना सिरगिट्टी में रहता है जो कि अपने आटो क्रमांक सी जी 10जी टी 4293 में बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से सवारी लेकर ग्राम पथर्रा जा रहा था कि जूनापारा चौक में पहुंचा था कि पीछे से ट्रेक्टर क्रमांक सी जी 10 ए एस0462 का चालक तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आटो से दूर्घटना कर दिया जिससे आटो क्षतीग्रस्त हो गया है व आटो में बैठे सवारियों को भी चोटे आई है जिसे 108 वाहन से उन्हे लेकर लोरमी सीएचसी अस्पताल ईलाज हेतू ले गया है चोटे आटो चालक को गंभीर चोंटे आयी पुलिस ने आटो चालक की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।