बिलासपुर– ट्रेन में चाय बेचने के दौरान चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और उनके पास से सोने-चांदी के जेवर व नकद सहित एक एयर पिस्टल भी जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी आर एन यादव व तोरवा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि पुराना पावर हाउस के पास मेन रोड पर दो लोग संदिग्ध रूप से आने जाने वाले लोगों को रोककर कुछ बेचने का प्रयास कर रहे हैं, जिनकी गतिविधियां सामान्य नहीं है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए टीम को मौके पर रवाना किया, जहां पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध युवक छुपने लगे, लेकिन पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों को धर दबोचा। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लाखो रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात और एयर पिस्टल मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि वे ट्रेन में चाय बेचने का काम करते हैं, और आने जाने वाले मुसाफिरों को अपना शिकार बनाते हैं, पुलिस ने इस पूरे मामले में तोरवा पटेल पारा में रहने वाले मुकेश पटेल के कब्जे से एक बैग में सोने चांदी के जेवरात एयर पिस्टल अन्य सामग्री और नकदी रकम 40,000 रुपये व उसके साथी पावर हाउस के पास में रहने वाले राजेंद्र साहू के कब्जे से एक थैले में सोने चांदी के जेवरात इलेक्ट्रॉनिक तराजू 70 ग्राम सोना 1300 ग्राम चांदी, नगदी रकम 65,000 जब्त किया है। आरोपियों ने बताया, कि यह पूरा माल उन्होंने अलग-अलग जगहों से ट्रेन में पार किया है, जिसे आज वह तोरवा पावर हाउस के पास बेचने के फिराक में घूम रहे थे।