ठगों ने ओएलएक्स को बनाया जरिया, कार खरीदने का झांसा देकर 48 हजार किया पार
बिलासपुर– ठग ने ओ एल एक्स में कार बेचने का विज्ञापन देखकर सौदा पक्का कर एडवांस देने का झांसा देकर फोन-पे से छात्रा के खाते से 48 हजार ठग लिए। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है, और मामले की तफ़्तीश में जुटी है।
ठगों ने ओ एल एक्स को ठगी का जरिया बना लिया है, ऐसा ही एक ममला सामने आया है, सरकंडा थाने में..जहां के लोयला स्कूल रोड लिंगियाडीह निवासी छात्रा निशा सोनी के चाचा राम प्रसाद सोनी ने ओ एल एक्स में अपनी क्रेटा कार क्रमांक सीजी 10 ए एम 0290 को बेचने विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देख कर रायपुर निवासी रोहित शर्मा ने मोबाईल नंबर 7896864900 से फोन कर 11 लाख 50 हजार में खरीदने सौदा किया। इसके बाद उसने फोन-पे से एडवांस 48 हजार ट्रांसफर करने की बात कही। इस पर राम प्रसाद ने निशा का मोबाईल नंबर दिया। ठग ने निशा से बात कर उसके बैंक खाते का नंबर ले लिया। इसके बाद एडवांस देने के बजाय उलटे फोन-पे के माध्यम से निशा के खाता से 20 हजार, 10-10 हजार व 8 हजार रुपये इस तरह कुल 48 हजार रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकाले जाने का मैसेज आने पर छात्रा ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your web site offered us with helpful information to work on. You’ve performed a formidable activity and our whole group might be thankful to you.