रायपुर– डीजीपी डीएम अवस्थी अपना लक्जरी ऑफिस को छोड़ टेंट में दफ्तर लगा रहे हैं, कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने उन्होंने मिसाल पेश की है।
लक्जरी ऑफिस छोड़, टेंट में दफ्तर

डीजीपी ने लॉकडाउन के ऐलान के बाद से लग्जरी दफ्तर को छोड़ पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में टेंट का दफ्तर बनवाया है, और वहीं से अपना सारा काम कर रहे हैं। इस नये टेंट वाले दफ्तर में एसी नहीं लगा है। माना जा रहा है कि एसी से संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए डीजीपी ने ये निर्णय लिया है, और पिछले 23 दिनों से इस टेंट वाले दफ्तर में ही बैठकर काम कर रहे हैं।
स्थिति ठीक होने तक यहीं से करेंगे काम

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा, कि जब तक इस महामारी का असर प्रदेश में खत्म होने तक उनका दफ्तर टेंट में ही लगेगा। डीजीपी इस टेंट वाले दफ्तर में सोशल डिस्टेसिंग से लेकर वो सभी आवश्यक नियमों का पालन कर रहे हैं।