बिलासपुर– कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन के दौरान थाना क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पैदल पुलिसकर्मियों के साथ तोरवा क्षेत्र में मार्च की। इस दौरान उन्होंने ड्रोन कैमरे को खुद ऑपरेट किया।

अपने कप्तान की अगुवाई में पुलिस की टीम ने हेमू नगर चौक से पॉवर हाउस चौक, तोरवा बस्ती, आनंद चिल्ड्रन हॉस्पिटल से होते हुए जगमल चौक तक पैदल मार्च किया, और बेवजह घूमने वालों को समझाईश देकर वापस अपने घर भेजा, और लोगों से घरों में रहने अपील की।

पैदल मार्च में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ. पी. शर्मा, संजय ध्रुव, सीएसपी कोतवाली निमेश बेरैया, तोरवा प्रभारी जे पी गुप्ता, तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य और तोरवा थाना का स्टाफ साथ रहा।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “ड्रोन कैमरा सम्हाले एसपी ने अपनी टीम के साथ किया पैदल मार्च.. लोगों को दी समझाइश”
  1. I have noticed that repairing credit activity really needs to be conducted with tactics. If not, chances are you’ll find yourself damaging your ranking. In order to grow into success fixing your credit score you have to make sure that from this moment in time you pay all your monthly costs promptly in advance of their appointed date. Really it is significant given that by certainly not accomplishing this, all other steps that you will decide to try to improve your credit standing will not be helpful. Thanks for revealing your ideas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *