तखतपुर के जिला पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र पांडेय को निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया समर्थन
तखतपुर– जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी है, इसी कड़ी में जिला पंचायत चुनाव को लेकर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक आहूत की गयी, जिसमे क्षेत्र क्रमांक 6 तख़तपुर से निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश कश्यप ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जीतेन्द्र पाण्डेय के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह के समक्ष अपना समर्थन दिया, जिससे इस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अब और मजबूत हो गए है। बता दें, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस के जितेंद्र पांडेय तो भाजपा से तखतपुर के पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय की पत्नी सुनीता सिंह प्रत्याशी है। इस क्षेत्र में दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि तखतपुर में यही सीट सामान्य है, जहां से दो कद्दावर प्रत्याशी आमने सामने हैं।