तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस की अध्यक्ष, निर्दलीय वंदना बाला सिंह बनी निर्विरोध उपाध्यक्ष

बिलासपुर– तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा हो गया है, अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की पुष्पा मुन्ना श्रीवास तो उपाध्यक्ष पद पर वंदना बाला सिंह ठाकुर ने निर्विरोध चुनी गई।

नगर सरकार के लिए पूरे चुनाव की मतगणना 24 दिसंबर को पूरी हुई तो कांग्रेस और भाजपा दोनों को 7-7 सीटें मिली और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई। तब से भाजपा और कांग्रेस अपना अपना रणनीति बनाने पर जुट गए थे, कि उनके ही पार्टी से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित हो परंतु इस रणनीति में आखिरकार कांग्रेस पार्टी सफल हो गई. और अध्यक्ष के चुनाव में पुष्पा मुन्ना श्रीवास 8 वोट से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद पर काबिज हो गई ।वहीं उपाध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशी वंदना बाला सिंह जो इस चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड भी हासिल है वह उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध बन रिकार्ड् क़ायम की भाजपा ने इस पद के लिए प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया जिससे नगर में हर्ष का माहोल है जैसे ही पीठासीन अधिकारी के द्वारा 4 जनवरी की तिथि चुनाव के लिए तय किया गया था।

पुष्पा के समर्थन में निर्दलीय पार्षद वंदना सिंह के समर्थन से उनके अध्यक्ष बनाने में मदद किए जाने से चुनाव के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई । वही वंदना के समर्थकों में भी भारी खुशी रही कि वे पहली बार पार्षद सर्वाधिक मतों से जीतकर बनी और सीधे उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो गई। चुनाव के बाद नगर विकास के काम होंगे।अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्रीमती पुष्पा श्रीवास ने कहा कि नगर के सुनियोजित विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा और इस कार्यक्रम के लिए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह और पार्टी के वरिष्ठ जनों का सहयोग लिया जाएगा। नगर विकास में किसी तरह की राजनीति नहीं होगी सभी सदस्यों को साथ लेकर काम किया जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूं इसमें वार्ड क्रमांक 2 के मतदाताओं का भूतपूर्व सहयोग रहा है जिनके आशीर्वाद और इसमें से मैं आज इस पद पर पहुंची हूं मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी । नगर पालिका तखतपुर के नवनिर्वाचित सदस्यों की प्रथम सम्मिलन एस डी एम एवं पीठासीन अधिकारी आनंद तिवारी के द्वारा4 जनवरी को दोपहर12 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई फिर जारी समय सारणी के अनुसार अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई । दोपहर 12: बजे से 3: बजे तक अध्यक्ष का नामांकन स्कूटनी मतदान मतगणना एवं परिणाम की घोषणा तत्पश्चात दोपहर 3:बजे तक उपाध्यक्ष के लिए नामांकन स्कूटनी मतदान मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की गई। सुबह से ही आज नगर पालिका परिसर के पास हलचल बढ़ गई थी और सभी पार्टियों के जवाबदार नेतागण कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पल-पल की जानकारी लेते रहे जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

GiONews Team

Editor In Chief

22 thoughts on “तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस की अध्यक्ष, निर्दलीय वंदना बाला सिंह बनी निर्विरोध उपाध्यक्ष

  1. CLA 1 protein was induced 2 fold in the presence of the PPARО± ligand Wy14, 643 10 Ојmol L Figure 3 clomiphene 50mg for male The serum parameters such as glucose, albumin, total protein, urea, creatinine, and enzymes ALT, AST, ALP were not significantly different between the control and treated groups

  2. levitra 20mg avis Clomiphene Cyclosporin Doxycycline Hypervitaminosis A Isotretinoin Lithium Minocycline Mirena IUD levonorgestrel releasing intrauterine system Nalidixic acid Nitrofurantoin Phenytoin Clomiphene Sulfa drugs Tamoxifen Tetracycline

  3. Additional on demand medication was used in 4 AARDs 6 levitra generique en france In the TAM group, 1 contralateral breast cancer occurred in the 75 patients whose original tumour was ER positive, 1 in the 68 patients with ER negative tumour and 2 in the 73 patients whose ER status was unknown

  4. zithromax pills Participants will be randomly assigned to exercise twice a week for 6 months in one of three groups partnered exercise classes in a group setting, separate survivor and partner exercise classes in a group setting, or home based, unsupervised, separate exercise for survivors and their partners

  5. Thirty five of the 36 signature genes were available in this study BC015719 was missing lasix Finland Fluorophore labeled LBDs can serve as versatile molecular sensors predictive of ligand pharmacological character and should be broadly applicable to other members of the nuclear receptor superfamily

  6. It is helpful to monitor the response to this treatment walgreens viagra price Warfarin Administration of BYSTOLIC 10 mg once daily for 10 days led to no significant changes in the pharmacokinetics of nebivolol or R or S warfarin following a single 10 mg dose of warfarin

  7. buy generic cialis When we performed ultrasound scanning for a subset of age matched Tgfbr2 iko animals n 9, Tgfbr2 iko aortas showed only a modest increase in diameter over 28 days that was significantly less than that observed for Tgfbr1 iko aortas Fig

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *