बिलासपुर– कोरोना वायरस के संक्रम को रोकने पार्षद और निगम का अमला जुटा हुआ है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद गायत्री साहू और उनके पति लक्ष्मीनाथ साहू ने आज निगम अमले के साथ मिलकर वार्ड की साफ सफाई करा दवा का का छिड़काव कराया।

कोरोना के ख़तरनाक वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड 5 डा ख़ूबचंद बघेल नगर तिफ़रा नगर पालिक निगम बिलासपुर में वार्ड पार्षद द्वारा सेनेटाईज किया, और जनता को घर से ना निकलने आग्रह किया गया, पार्षद ने कहा, कि यह समय देश के लोगों के लिए कठिन है, ऐसे में हमें समझदारी से काम लेना है, ही कोरोना से बचाव है।
Fantastic blog article.Much thanks again. Want more.
Fantastic article.Really looking forward to read more. Will read on…
Great, thanks for sharing this blog article.Really thank you! Great.