तेज रफ्तार बाईक हाइवा में घुसी, दो की मौत एक गंभीर

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- तेज रफ्तार बाईक हाईवा के पीछे जा घुसी, जिससे बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु गई। एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया थाना के खुटेरा गाँव के पास। देर रात एक तेज बाइक रफ्तार बाइक सवार हाइवा के पीछे टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक में सवार तीन में दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही पीछे बैठे एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से पथरिया के अस्पताल में भर्ती किया गया था हालात गंभीर होने के वजह से घायल युवक को सिम्स रिफर कर दिया गया है हादसे में मृतक पथरिया क्षेत्र के ग्राम सोढ़ी मराठी निवासी मृतक सम्प्पत राजपूत और राजा सतनामी इसी सड़क दुर्घटना में घायल फेकू सतनामी है जिसे इलाज के लिए स्क्रीन से बिलासपुर ले जाया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “तेज रफ्तार बाईक हाइवा में घुसी, दो की मौत एक गंभीर

  1. Thanks for your post. One other thing is that if you are promoting your property yourself, one of the problems you need to be conscious of upfront is how to deal with household inspection accounts. As a FSBO vendor, the key to successfully moving your property as well as saving money upon real estate agent profits is knowledge. The more you are aware of, the better your property sales effort will probably be. One area in which this is particularly vital is reports.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *