तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- तेज रफ्तार बाईक हाईवा के पीछे जा घुसी, जिससे बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु गई। एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया थाना के खुटेरा गाँव के पास। देर रात एक तेज बाइक रफ्तार बाइक सवार हाइवा के पीछे टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक में सवार तीन में दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही पीछे बैठे एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से पथरिया के अस्पताल में भर्ती किया गया था हालात गंभीर होने के वजह से घायल युवक को सिम्स रिफर कर दिया गया है हादसे में मृतक पथरिया क्षेत्र के ग्राम सोढ़ी मराठी निवासी मृतक सम्प्पत राजपूत और राजा सतनामी इसी सड़क दुर्घटना में घायल फेकू सतनामी है जिसे इलाज के लिए स्क्रीन से बिलासपुर ले जाया गया।
generic tadalafil no prescription buy tadalafil online without a prescription tadalafil online price
erectile dysfunction medicines https://erectionpills.best/
otc ed pills
stromectol metabolize https://stromectoltrust.com/
ivermectin and collies
canadian drugs online https://canadiandrugs.best/
buy cheap prescription drugs online online canadian pharmacy – prescription drugs without doctor approval