तो क्या सोमवार से खुल जाएगी शराब दुकान?.. दुकानों के सामने बैरिकेटिंग कर तैयारियां शुरू..

रायपुर– राज्य में शराब दुकान खोलने की कवायद शुरू हो गई है। दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की पूरी तैयारी की जा रही है। दुकानों के सामने बेरीकेडिंग की तैयारी हो रही है। लोग कतार पर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाए।
बता दें आज सीएम बघेल आबकारी विभाग के साथ बैठक कर बिक्री के समय और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक कर एडवायजरी जा करेंगे।

शराब दुकानों में तैयारी चल रही है, कि अगर शासन का फैसला आये, तो दुकानों को तत्काल शुरू किया जा सके। हालांकि अभी छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के चलते शराब दुकानों के सोमवार से खुलने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था, कि शराब दुकानों के खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा होगी, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा, वहीं आज मुख्यमंत्री अलग अलग विभागों की मैराथन बैठक ले रहे है, शराब दुकानों के खुलने को लेकर शाम तक फैसला होगा।
मालूम हो, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में सभी जोन (ग्रीन-ऑरेंज-रेड) में शराब की बिक्री की अनुमति दी है। हालांकि सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं शराब की बिक्री सिर्फ एकल दुकानों पर ही की जा सकेगी, साथ ही दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत ऐसी दुकानें पंजीकृत होनी चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सहित शासन के तय मापदंडों के तहत शराब दुकानें संचालित हो सकेंगी।