दीपांशु काबरा बिलासपुर और रतनलाल डांगी को सरगुजा रेंज की कमान, प्रदीप गुप्ता को बुलाया गया पीएचक्यू

रायपुर- भारतीय पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दिपांशु काबरा को आईजी बिलासपुर और रतनलाल डांगी को आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं आईजी बिलासपुर प्रदीप गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। गृह विभाग ने आज यह तबादला आदेश जारी किया है।

सामान्य प्रशासन से आदेश के अनुसार बिलासपुर रेंज में पदस्थ महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता को अब पुलिस मुख्यालय रायपुर, पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, साथ ही दीपांशु काबरा को बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वही रतनलाल डांगी बतौर उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव में सेवा दे रहे, रतनलाल डांगी को प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, अम्बिकापुर में पदस्थ किया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief

2,950 thoughts on “दीपांशु काबरा बिलासपुर और रतनलाल डांगी को सरगुजा रेंज की कमान, प्रदीप गुप्ता को बुलाया गया पीएचक्यू

  1. Pingback: faree gay chat
  2. Pingback: help with a paper
  3. Pingback: pay to do my paper