बिलासपुर– गुटखा, तम्बाकू, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट जैसे सामान बेचने की शिकायत तोरवा पुलिस ने 3 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है, और भारी मात्रा में उक्त सामान जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें केवल जरूरी सामान के दुकान खुले रहने की अनुमति है, वहीं जिले में धारा 144 भी लागू है। बावजूद इसके कई दुकानदार नियमों की अनदेखी कर अपनी दुकान खोल रहे हैं, जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में तोरवा पुलिस को सूचना मिली, कि तोरवा बस्ती पानी टंकी के पास रहने वाला सुमित साहू अपने घर से जर्दा गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट इत्यादि जैसे सामान बेच रहा है, पुलिस की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की, इसी तरह तोरवा के प्राइमरी स्कूल के पास रहने वाले महेंद्र यादव और हेमू नगर में रहने वाले अशोक शर्मा के यहां भी दबिश देकर भारी मात्रा में गुटका बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसे सामान जब्त किए, और तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है।