दुर्ग के तीन निर्दलीय पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ.. समर्थकों समेत पार्टी में हुए शामिल..

दुर्ग के तीन निर्दलीय पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ.. समर्थकों समेत पार्टी में हुए शामिल..

दुर्ग– दुर्ग नगर निगम के तीन निर्दलीय पार्षदों ने आज अपने समर्थकों सहित कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। पुलगांव वार्ड 55 की पार्षद हेमेश्वरी निषाद, शंकर नगर वार्ड 11 के पार्षद सतीश देवांगन, अस्पताल वार्ड 29 की निर्दलीय पार्षद बबीता यादव व उनके पार्षद पति गुड्डू यादव ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली।

विधायक अरूण वोरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल व महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी में विधिवत कांग्रेस प्रवेश के दौरान वोरा ने शाल श्रीफल व कांग्रेसी गमछा पहना कर तीनों पार्षदों का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा, कि कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में जरूरतमंदो को राशन वितरण, वार्डों में सेनेटाइजेशन कार्य व संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इसके कारण अन्य दलों के जनप्रतिनिधि भी प्रभावित हैं।

विधायक अरूण वोरा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने त्वरित निर्णय लेते हुए मजदूरों के ट्रेन की टिकट का किराया कांग्रेस पार्टी द्वारा वहन करने का ऐलान किया गया। जिसका पूरे देश ने स्वागत किया। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों व अन्य लोगों की सहायता के लिए कांग्रेस की उदार नीति से हर वर्ग प्रभावित है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “दुर्ग के तीन निर्दलीय पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ.. समर्थकों समेत पार्टी में हुए शामिल..

  1. Wonderful work! This is the type of information that should be shared around the net. Shame on Google for not positioning this post higher! Come on over and visit my site . Thanks =)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *