देश मे कोरोना के आंकड़े 14 हजार से पार, कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक…फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ी संख्या

देश मे कोरोना के आंकड़े 14 हजार से पार, कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक…फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ी संख्या

बिलासपुर – कोरोना वायरस ( covid 19 ) का प्रकोप पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकला यह वायरस अब पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, अब तक WHO Situation Report 87 के अनुसार पूरी दुनिया में करीब 20 लाख  व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, और खबर लिखे जाने तक करीब 130885 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। देश में वर्तमान में 32 राज्यों के ऊपर कोरोना का करह जारी है इन 32 राज्यों 13835 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और मरने वालो की तादाद में इजाफा होकर 452 तक पहुंच चुका है, हालांकि इस बीच राहत वाली खबर ये है के 17 सौ से ज्यादा लोग अबतक ठीक हो चुके है और उन्हें घर भेज दिया गया है, पिछले 24 घंटे के भीतर 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थिति देश के अन्य राज्यो के हिसाब से ज्यादा खराब नही है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 36 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष 256 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 24 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 12 मरीजों का उपचार जारी है। ज्ञात हो की प्रदेश में अबतक कुल 5776 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेम्पल जांच किया गया है जिसमे 5484 सेम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही वर्तमान में 65911 लोगों को होम क्वारेंटिंन किया गया है। जिनपर सतत निगरानी की जा रही है। अबतक 26411 लोग होम क्वारेंटिंन पूर्ण कर चुके है । 

बिलासपुर में सर्वे अब भी जारी..

स्वास्थ्य विभाग की 34 टीम के 136 सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सो में सर्वे कर रही है। इसी कड़ी में बंगालीपारा जबड़ापारा, जोरा तालाब, केवट मोहल्ला, वंशकार मोहल्ला, बिहारी चौरात से जातिया तालाब, हनुमानमंदिर इम्लीभांठा मुक्तिधाम, चांटीडीह तथा आस पास के क्षेत्रों के 3324 घरों के माध्यम से 15207 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । टीम द्वारा अन्य शहरों से आये व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई । बिलासपुर जिले में नए पॉजिटीव केस नही मिलने से सभी ने राहत की सांस ली है। 

बिलासपुर के यह है कोरोना अपडेट..

-अब तक विदेश व अन्य राज्य से लौटकर आने वाले लोगो की संख्या-1445

– शुक्रवार को मिले नए संदेही-99

-अब तक घर मे आइसोलेट किए गए-1358

-अब तक लिए गए कुल सैंपल-401

-शुक्रवार को लिए गए सैंपल-5

-निगेटिव रिपोर्ट- 373

-पॉजिटीव रिपोर्ट-01 वर्तमान में स्वस्थ-

-रिपोर्ट का इंतजार-28

GiONews Team

Editor In Chief

9 thoughts on “देश मे कोरोना के आंकड़े 14 हजार से पार, कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक…फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ी संख्या

  1. I have seen many useful factors on your internet site about pcs. However, I’ve got the judgment that netbooks are still less than powerful adequately to be a good selection if you often do things that require a great deal of power, like video modifying. But for world-wide-web surfing, microsoft word processing, and most other typical computer work they are just great, provided you cannot mind small screen size. Thank you sharing your notions.

  2. Thanks for giving your ideas right here. The other point is that any time a problem takes place with a laptop motherboard, people should not take the risk involving repairing that themselves because if it is not done correctly it can lead to irreparable damage to an entire laptop. It will always be safe just to approach any dealer of your laptop for the repair of its motherboard. They have technicians with an competence in dealing with laptop motherboard issues and can make right prognosis and conduct repairs.

  3. What i don’t realize is if truth be told how you’re not actually much more smartly-preferred than you may be now. You’re so intelligent. You already know therefore considerably on the subject of this matter, made me in my view consider it from numerous numerous angles. Its like men and women are not fascinated unless it?s something to do with Girl gaga! Your individual stuffs excellent. All the time deal with it up! ラ ブ ド ー ル

  4. Thanks for your publication on this site. From my personal experience, there are times when softening upwards a photograph could provide the professional photographer with a little an artsy flare. Sometimes however, the soft blur isn’t what precisely you had at heart and can quite often spoil a normally good photograph, especially if you thinking about enlarging them.

  5. I should say also believe that mesothelioma cancer is a scarce form of melanoma that is often found in those people previously subjected to asbestos. Cancerous tissue form inside mesothelium, which is a shielding lining that covers a lot of the body’s internal organs. These cells normally form in the lining of your lungs, abdominal area, or the sac which actually encircles the heart. Thanks for giving your ideas.JJ’s Ducted Gas Heating Repairs and Installation 162 Mitchell Rd, Lilydale VIC 3140 0412 531 821

  6. Hi, i think that i saw you visited my website thus i came to ?return the favor?.I am attempting to find things to improve my web site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *