बिलासपुर – कोरोना वायरस ( covid 19 ) का प्रकोप पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकला यह वायरस अब पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, अब तक WHO Situation Report 87 के अनुसार पूरी दुनिया में करीब 20 लाख व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, और खबर लिखे जाने तक करीब 130885 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। देश में वर्तमान में 32 राज्यों के ऊपर कोरोना का करह जारी है इन 32 राज्यों 13835 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और मरने वालो की तादाद में इजाफा होकर 452 तक पहुंच चुका है, हालांकि इस बीच राहत वाली खबर ये है के 17 सौ से ज्यादा लोग अबतक ठीक हो चुके है और उन्हें घर भेज दिया गया है, पिछले 24 घंटे के भीतर 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थिति देश के अन्य राज्यो के हिसाब से ज्यादा खराब नही है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 36 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष 256 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 24 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 12 मरीजों का उपचार जारी है। ज्ञात हो की प्रदेश में अबतक कुल 5776 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेम्पल जांच किया गया है जिसमे 5484 सेम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही वर्तमान में 65911 लोगों को होम क्वारेंटिंन किया गया है। जिनपर सतत निगरानी की जा रही है। अबतक 26411 लोग होम क्वारेंटिंन पूर्ण कर चुके है ।

बिलासपुर में सर्वे अब भी जारी..
स्वास्थ्य विभाग की 34 टीम के 136 सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सो में सर्वे कर रही है। इसी कड़ी में बंगालीपारा जबड़ापारा, जोरा तालाब, केवट मोहल्ला, वंशकार मोहल्ला, बिहारी चौरात से जातिया तालाब, हनुमानमंदिर इम्लीभांठा मुक्तिधाम, चांटीडीह तथा आस पास के क्षेत्रों के 3324 घरों के माध्यम से 15207 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । टीम द्वारा अन्य शहरों से आये व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई । बिलासपुर जिले में नए पॉजिटीव केस नही मिलने से सभी ने राहत की सांस ली है।
बिलासपुर के यह है कोरोना अपडेट..
-अब तक विदेश व अन्य राज्य से लौटकर आने वाले लोगो की संख्या-1445
– शुक्रवार को मिले नए संदेही-99
-अब तक घर मे आइसोलेट किए गए-1358
-अब तक लिए गए कुल सैंपल-401
-शुक्रवार को लिए गए सैंपल-5
-निगेटिव रिपोर्ट- 373
-पॉजिटीव रिपोर्ट-01 वर्तमान में स्वस्थ-
-रिपोर्ट का इंतजार-28