बिलासपुर– दिल्ली और देश में हो रहे दंगों, और उसमें होने वाली मौतों से फैली अशांति के कारण बिलासपुर शहर के नागरिक व्यथित और दुखी हैं, इसी वजह से मंगलवार को शहर के लोगो ने एक दिन का मौन रखकर अपना रोष व्यक्त किया। स्थानीय कोन्हेर गार्डन में देश में शांति के लिए मौन सभा में शहर के गणमान्य नागरिक भागीदारी बने, जिनमें मुख्य रूप से अनिलेश मिश्रा, लक्ष्मी टंडन, संजय अग्रवाल, सूर्यकांत निर्मलकर, शरद जयसवाल, वाहिद अली, नीलोत्पल शुक्ला, अनुज श्रीवास्तव, जीशान खोखर, मोहम्मद आसिफ, फैज अहमद, माज, प्रथमेश मिश्रा आदि शामिल थे।
100mg viagra order viagra online best place to buy viagra online
100mg viagra viagra over the counter viagra discount
buy cheap prescription drugs online is it illegal to buy prescription drugs online prescription drugs canada buy online