बिलासपुर– सरकंडा के अशोक नगर मुरूम खदान के पास मोहल्ले वालों ने युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, इस बीच खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
सरकंडा क्षेत्र के अशोकनगर मुरुम खदान के पास लॉकडाउन के बीच संदिग्ध महिलाएं व युवतियों की आने जाने की सूचना मिल रही थी, इस पर मोहल्ले वालों को देह व्यापार संचालित होने की आशंका हुई, तब उन्होंने नजर रखना शुरू किया। शुक्रवार की रात उन्होंने महिला व युवक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, वहीं युवक व महिला पर भी नजर रखे हुए थे। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब महिला व युवक मकान में मिले जांच के दौरान उनके पास से नकदी व आपत्तिजनक सामग्री भी मिले हैं, लिहाजा पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई, और कार्रवाई की जा रही है।